पूना गयी पीडि़ता का घर चोरों ने किया साफ : नगदी जेवर लेकर शातिर आरोपी फरार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। माढोताल के स्टार सिटी में चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर नगदी और जेवरातों सहित करीब 60 हजार की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के दौरान पीडि़ता पूना में रहकर अपना इलाज करा रही थी और घर में ताला लगाकर गयी हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुजीत श्रीवास्तव 48 वर्ष निवासी विजयनगर ने बताया कि उसकी बहन श्रीमती क्षमा श्रीवास्तव स्टार सिटी फेस 1 में रहती थी जो पिछले 2 माह से पूना स्थित अपने बेटे के घर पर रहकर पूना में अपना इलाज करा रही है। बहन के घर पर ताला लगा हुआ हैं। पड़ोसी ने बताया कि आपके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है , बहन के द्वारा बताने पर अंदर देखा तो दोनों आलमारियों का ताला टूटा था सामान बिखरा पड़ा था । घर में चेक करने पर आलमारी के अंदर लॉकर मं रखा सोने का 1 हार, 3 अंगूठी, चांदी की 4 पायल, चांदी का चाबी का गुच्छा, चांदी के 15-16 सिक्के, नगदी सहित लगभग 60 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है।