पुलिस ने देखा तो वृद्ध के मुंह से निकल रहा था झाग, मौत : परिजनों को खोज रही पुलिस
जबलपुर यश भारत। मदन महल पुलिस को गश्त के दौरान पुराने बस स्टैंड में एक 65 वर्षीय वृद्ध बेहोशी हालत मिला जिसके मुंह से झाग निकलना था पुलिस ने उसे उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा जहां पर उसकी कुछ देर के बाद मौत हो गई मदनलाल पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल शिनाख्त होने के बाद पुलिस परिजनों को तलाश करने में जुटी है।
मदन महल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस टीम गस्त करते हुए पुराने बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पर चौधरी ट्रैवल्स के पास एक वृद्ध बेहोशी हालत में पड़ा था पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए उसे तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा जहां पर कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया बाद में पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके जेब से एक पासबुक मिली जिसमें मृतक मदन महल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय नगर निवासी 65 वर्षीय मधुकर नामदेव के रूप में पहचान है पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए उसके परिजनों की पतासाजी करने में लगी हुई है।