पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो आरोपियों से 8 देशी, 12 बोर कट्टे, 3 देशी पिस्टल बरामद
मध्यप्रदेश। मंदसौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों से 8 देशी, 12 बोर कट्टे, 3 देशी पिस्टल बरामद किए हैं।्रपुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने एवं उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 4 अगस्त को पुलिस थाना वायडीनगर द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुल्तानपुरा फंटे से आरोपी सनद पिता रमेशचंद्र राठौर उम्र 43 निवासी बड़नगर उज्जैन के कब्जे से 01 देशी पिस्टल मय 03 राउण्ड के जप्त की गई व भूनियाखेड़ी फण्टे से आरोपी गौरव पिता कांतिलाल कैथवास उम्र 21 साल निवासी रेलवे कालोनी पिपलियामण्डी से 01 देशी पिस्टल मय 02 राउण्ड के जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी सनद पिता रमेशचंद्र राठौर निवासी बड़नगर जिला उज्जैन से पूछताछ के दौरान आरोपी की निशांदेही से उसके घर से 08 देशी 12 बोर के कट्टे मय राउण्ड तथा 01 देशी पिस्टल मय राउण्ड जप्त किये गये। दोनों प्रकरणों में थाना वायडीनगर पर आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से अवैध हथियारों के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी सनद पिता रमेषचंद्र राठौर के विरुद्ध पूर्व में थाना दलौदा के चिन्हित अप0 क्र0 0321 धारा 302 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध होकर वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है तथा बड़नगर जिला उज्जैन में भी वर्ष 2014.15 में आरोपी सनद से 02 पिस्टलें बरामद हुई थीं। इसके अतिरिक्त आरोपी गौरव थाना पिपलियामण्डी के विरुद्ध थाना पिपलियामण्डी पर अप0 क्र0 1021 धारा 376 2एन भादवि का पंजीबद्ध है।