पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश : 55 आरोपी गिरफ्तार
- 950 ग्राम गांजा, 177 लीटर कच्ची, 149 पाव देशी शराब जब्त

जबलपुर, यशभारत। नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुए पुलिस ने ताबड़ताड़ कार्रवाई की। जिसके चलते देर रात 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 950 ग्राम गांजा,177 लीटर कच्ची तथा 149 पाव शराब जब्त की गयी।
थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू ने बताया कि सौरभ चौधरी 22 वर्ष निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर के पास दबिश देकर 44 पुडियों में गांजा जब्त किया गया। इसी प्रकार सिहोरा में एक महिला को दबोच कर 6 हजार 500 रूपये का गांजा जब्त किया गया है।
4 थाना क्षेत्रों में जुए के फ डों़ पर छापा : 69 हजार रुपये जप्त
जुआ फड़ों पर लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय नगर, घमापुर, भेड़ाघाट, पाटन में दबिश देते हुए 55 आरोपियों से 69 हजार रुपये जप्त किए गए है।
थाना प्रभारी घमापुर चंद्रकांत झा ने बताया कि न्यू कछियाना में दीपक उर्फ गप्पू शर्मा के मकान के बाहर खुले आंगन में जुआ खेला जा रहा था। जहां 18 हजार 370 रूपये जप्त किये गये । इसी प्रकार तीन थाना क्षेत्रों में भी कार्रवाई कर आरोपियों को दबोचकर कार्रवाई की गई है।