जबलपुरमध्य प्रदेश

पुरानी सड़क को न हटाकर उसी के ऊपर बना दी सड़क, हाइट बढ़ने से रहवासियों को मुसीबतें

जगह-जगह खोदे गए सीवर लाइन के गड्ढ़े, 4 माह से झाड़ू तक धूल वाली सड़कों में नहीं लगी

e9728a52 9a2c 49a8 ad00 6368661d0ded

जबलपुर। गुलौआ चौक गढ़ा से गौतम जी की मढ़िया के पास तक बनी सड़कों के उपर फिर से सीमेंट का लेप चढ़ाकर बन रही एक के उपर दूसरी सड़क इन दिनों आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनी है। सड़क के बाजू में बने मकान के रहवासियों का कहना है कि एक के उपर एक सड़क बनाकर जो मुख्य सड़क का मरम्मतीकरण का कार्य नगर निगम और जिम्मेदारों के द्वारा किया जा रहा है उससे सड़क की ऊंचाई बढ़ रही है और उनके मकान व दुकानें सड़क से बिल्कुल सट गई हैं। जिससे सड़क की धूल सीधे घरों में जा रही है। इसके साथ ही बारिश में मकानों पर पानी भरने की आशंका भी स्थानीय रहवासियों ने जताते हुए अपनी परेशानी बताई है। कई जगह मकान सड़क से नीचे हो गए हैं जिससे भी लोगों को चिंताएं सताने लगाने लगीं हैं।
…जर्जर सड़क को हटाकर बनानी थी नई सड़क
नियमानुसार अगर कहीं की सड़क खराब हो गई है तो उसे पूरी उखाड़कर जिस हाइट से सड़क बनी है उसे नए तरीके से बनवाना चाहिए। जबकि इन दिनों गुलौआ चौक से गौतम मढ़िया तक के बीच में कुछ इसी तरीके से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। शहर में ऐसा कई इलाकों में देखा गया है कि जर्जर सड़क को सुधारने उसमें सीमेंट का लेप लगाकर या डामलीकरण करके सड़क को बनाया गया है। वहीं गौतम मढ़िया से लेकर पंडा की मढ़िया तक की रोड भी ऐसे ही पुरानी सड़क के उपर दूसरी सड़क बना दी गई है।
धूल बना रही अस्थमा का शिकार…..
इसके साथ ही रानीदुर्गावती स्कूल गंगानगर के पास से लेकर रूद्राक्ष पार्क तक के बीच सीवर लाइन के लिए खोदा गया गड्ढ़ा और गड्ढ़े को पूरने के लिए उसमें भरी हुई गिट्टी से स्थानीय लोग और राहगीर बेहद परेशान होते नजर आ रहे हैं। इन दिनों सड़क पर धूल और गिट्टी के सिवा कुछ नजर नहीं आ रहा है। क्षेत्रीय रहवासी शैलेंद्र बडग़ैयां ने बताया कि पिछले करीब 4 माह से रानी दुर्गावती स्कूल के पास की सड़क से लेकर महावीर नगर में जो सीवर लाइन के लिए गड्ढ़ा खोदा गया है उसकी भरी हुई गिट्टी उचट-उचटकर किसी को भी लग रही है। क्षेत्र में इतनी धूल हो गई है जिस वजह से स्थानीय रहवासियों को अस्थमा जैसी बीमारियां भी हो रहीं हैं। आसपास के रहवासियों की माने तो जहां-जहंा सीवर लाइन के गड्ढ़े उनके क्षेत्र में खोदे गए हैं वहां जिम्मेदारी लेने वाले झाड़ू तक लगाने नहीं आते और न ही पानी का छिड़काव होता है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि करीब 4 माह से महावीर नगर, रानीदुर्गावती स्कूल के पास वाली पूरी सड़क पर झाड़ू तक नहीं लगी है। क्षेत्रीय पार्षद का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu