पीएसएम महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय जनसंख्या शिक्षा लोक नृत्य एवं रोल प्ले प्रतियोगिता का समापन
प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (I.A.S.E.) पी. एस. एम. जबलपुर में एन.सी.ई.आर.टी, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना वर्ष 2022-23 की कार्ययोजना के तारतम्य में राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के सौजन्य से राज्य स्तरीय जनसंख्या शिक्षा लोक नृत्य एवं रोल प्ले प्रतियोगिता 2022 का आयोजन संस्थान द्वारा आयोजित कर आज सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जबलपुर संभाग जबलपुर / प्राचार्य प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर डॉ. राम कुमार स्वर्णकार की अध्यक्षता में समापन किया गया।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस दिनांक 03/11/2022 को रोल प्ले प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 33 जिलों में से 12 जिलों द्वारा सहभागिता की गई। इस प्रतियोगिता में श्री दविन्दर सिंह ग्रोवर, नाट्य लोक संस्था जबलपुर, श्री विनय शर्मा, नाट्य लोक संस्था जबलपुर एवं श्री संतोष राजपूत, विवेचना रंगमण्डल जबलपुर द्वारा निर्णायकों की भूमिका का निर्वाहन किया गया।
राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पन्ना जिला (पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य), द्वितीय स्थान पर मंदसौर जिला (पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य) एवं तृतीय स्थान पर उज्जैन जिला (व्यक्तिगत सुरक्षा में लैंगिक सुरक्षा) रहा।
रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला पन्ना द्वारा NCERT नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता की जावेगी।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संबंधित प्रभारियों की विशेष उपस्थिति रही श्री अक्षय तिवारी, डॉ. आर. एन. पटेल, संभागीय समावेशी शिक्षा प्रभारी डॉ. ए.एन. माथुर, डॉ. सावित्री शर्मा, श्री जी.पी. यादव, डॉ. राजकुमारी दुबे, श्री विनीत सिंह चौहान, डॉ अरुणा वर्मा, श्रीमती ललिता सप्रा श्रीमती सुनीता जैन, डॉ. ज्योति खरे, कु. रीनू मोर एवं श्री शेख मुनीर रोल प्ले प्रतियोगिता के अन्त में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम समन्वयक डॉ. चित्रा शर्मा के आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालक डॉ. एन.के. सोनकर एवं डॉ. रीना जैन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं एम.एड. / बी.एड. के प्रशिक्षणार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।