पाटन में लाखों के जेवरात चोरी : चौक समारोह में शामिल होने गई थी पीडि़ता, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। पाटन थाना अन्तर्गत सिविल लाइन क्षेत्र में एक सूने घर में चोरों ने दिन दहाड़े धावा बोलकर लाखों के जेवरात पार कर दिए। घटना के बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए मामला दजऱ् कराया। वहीं, इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया की सिविल लाइन क्वॉटर निवासी 50 वर्षीय ऊषा पांडेय ने पुलिस को बताया कि घर में ताला डालकर चौक समारोह मे शामिल होने साहू कॉलोनी गई थी। जब वहां से वापस लौटी तो उन्होंने देखा की गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो पूरा घर अस्त व्यस्त था और अलमारी खुली पड़ी थी। लॉकर चेक करने पर पता चला की उसमें रखा मंगल सूत्र, लॉकेट, चैन सहित अन्य चीज़ें गायब थी। उषा ने तत्काल अपने पड़ोसियों से पतासाजी की लेकिन किसी ने भी घर के अंदर किसी को घुसते नही देखा। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोग भी घर खुला छोडऩे मे डर रहे है। पुलिस क्षेत्र मे लगे सीसी टीवी कैमरों की फ ुटेज खंगालने के साथ संदेहियों से पूछताछ भी कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द चोरों को दबोचा जा सके।