
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद भी सियासी ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैर मौजूदगी में शहबाज शरीफ मंत्रिमंडल के 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।
मंगलवार को बीमारी की वजह से राष्ट्रपति आरिफ अल्वी छुट्टी पर चले गए थे। खास बात यह है कि अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी शपथ नहीं दिलाई थी। अल्वी इमरान के करीबी दोस्त हैं। इसके बाद सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी ने इन 34 मंत्रियों के साथ 3 सलाहकारों को शपथ दिला दी है। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को राज्य मंत्री बनाया गया है।