जबलपुरमध्य प्रदेश
परिजनों से बिना बताए स्टेशन पहुंची नाबालिग बच्ची को आरपीएफ ने परिजनों के किया सुपुर्द
https://youtu.be/o1Ua-AvlK6Y
जबलपुर यशभारत /यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ सजगता से कार्य करने में हमेशा ही अग्रणी रहा है साथ ही परिजनों से बिछड़े एवं घर से भागकर स्टेशन पहुंचे नाबालिगों की पतारसी कर परिजनों के सुपुर्द करने में अहम भूमिका है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर मण्डल के पोस्ट सतना पर ड्यूटी के दौरान एमपी पुलिस नागौद से सूचना मिली कि एक नाबालिक बच्ची नाम संजना चौधरी वह अपने घर से सुबह निकली है और वह घर नहीं पहुंची तथा लड़की के पिता ने नागौद थाने में लिखित सूचना भी दि हैं। उस लड़की के मोबाइल कि लोकेशन रेलवे स्टेशन सतना बता रहा उनके द्वारा उक्त लड़की फोटो भी व्हाट्सएप के माध्यम से भेजी गई। पोस्ट सतना पर आरपीफ ड्यूटी पर तैनात आरक्षक चेतराम के द्वारा तलाश करने पर उक्त नाबालिक बच्ची सतना रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर टीसी गेट के पास मिली। जिसे पोस्ट पर लाया गया जहां सहायक उप निरीक्षक एम. पी. मिश्रा द्वारा सहानभूति पूर्वक पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संजना चौधरी, पिता राजकरण चौधरी, निवास ग्राम अतरा डूडही, थाना नागौद जिला सतना मध्य प्रदेश एवं मोबाइल नंबर कि सही जानकारी बताई। उक्त संबंध में सूचना नागौद एमपी पुलिस को दी गई। जहां म.प्र.पुलिस के एएसआई अरुण त्रिपाठी अपने स्टाफ एवं नाबालिक बच्ची के परिजनो के साथ आरपीएफ पोस्ट सतना आए तथा उसके परिजनो के समक्ष उक्त नाबालिक बच्ची से पूछताछ करने के बाद उक्त नाबालिक बच्ची को उसके परिजनो के समक्ष म. प्र. पुलिस नागौद के एएसआई अरुण त्रिपाठी के सुपुर्द किया गया।