जबलपुरमध्य प्रदेश
पत्नी को हुआ लकवा तो पति ने घर से भगाया : कहा- बीमार है, दहेज लेकर आओ

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत शादी के बाद अचानक पत्नी को लकवे की बीमारी हो गई। जिसके बाद पति अब बीमारी का इलाज करवाने दहेज की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं उसने पति को रखने से भी मना कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 29 वर्षीय महिला निवासी मड़ई ने बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष पहले रीति रिवाज से हुयी थी। पति एवं सास कम दहेज देने का उलाहना देकर मारते थे। लगभग 4 पूर्व से उसे लकवा हो गया है । जिसके कारण वह अस्वस्थ है। इसी कारण उसका पति बीमर रहने का ताना देता है और मारपीट कर प्रताडि़त कर रहा है । इतना ही नहीं उसकी सास भी उसे रखने से मना करती है, जिसके बाद 6 माह से अपने पिता के पास रह रही है।






