पत्नी को ससुराल लेने गए पीडि़त का चोरों ने किया घर साफ : 25 हजार सहित गहने गायब, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। मझगवां के अगरिया में नाई के घर में चोरों ने धाबा बोलते हुए नगदी पच्चीस हजार और गहनों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पीडि़त पत्नी को सुसराल कटनी से लेने गया था और जब वापस आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि कपिल सेन 34 वर्ष निवासी अगरिया ने बताया कि वह बाल काटने की दुकान चलाता है। सुबह वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल कटनी गया था । उसकी मां भी अपने मायके ग्राम इंद्राना चली गयी थी । वह ससुराल से वापस आया तो देखा कि ताला टूटा एवं दरवाजा खुला था । आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी के पास रखी पेटी का ताला टूटा था तथा सामान फैला था । आलमारी के अंदर रखे नगद 25 हजार रूपये एवं सोने की पंचाली तथा सोने की पट्टी वाली चूड़ी तथा चंादी की पायल, हाय, करधन संतान सातें की 3 चूड़ी, गायब थी।