पत्नी का दर्जा देने चाहिए 1 लाख और बाइक : नवविवाहिता को धक्के मारकर दिखाया घर से बाहर का रास्ता
जबलपुर, यशभारत। माढोताल के चमन नगर में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पति और सास नवविवाहिता को पत्नी का दर्जा देने के लिए 1 लाख नगदी और बाइक की डिमांड कर रहे है। पीडि़ता ने जब दहेज देने से मना कर दिया तो धक्के मारकर, घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 25 वर्षीय महिला निवासी शारदा मंदिर के पीछे चमन नगर माढोताल ने पुलिस को बताया कि राजीव गाँधी नगर में किराये का मकान लेकर रह रही है । उसकी शादी दिनंाक 2020 को सोना मैरिज गार्डन कटगी रोड से मुकेश तिवारी 33 वर्ष निवासी कठौंदा रिमझा कटंगी रोड माढोताल के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के समय उसके माता पिता ने हैसियत के मुताबिक नगद तथा अन्य सामान दहेज में दिये थे। शादी के बाद वह अपने पति के साथ ससुराल चली गई थी। ससुराल में दूसरे दिन से पति मुकेश तिवारी एवं सास दीपा तिवारी उसे दहेज के लिए ताना मारने लगे । एक लाख रूपये तथा एक बाइक भी नहीं दिया। अपने पिताजी के पास से नगद एंव बाइक लेकर आओ तभी पत्नी का दर्जा दिया जायेगा। उसने मना कर दिया था । पति मुकेश तिवारी तथा सास दीपा तिवारी के द्वारा दहेज में 1 लाख रूपये एवं मोटर साईकिल की मांग करते हुये शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहे। जिसके बाद वह अपने परिजनों के साथ रह रही है।