मनोरंजन
पति राज कौशल के निधन के बाद नई शुरुआत के लिए तैयार मंदिरा बेदी, कहा- ‘मैं स्ट्रॉन्ग हूं’
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया था। पति के निधन से मंदिरा बेदी पूरी तरह से टूट गई थीं। हालांकि अब धीरे- धीरे मंदिरा बैक टू लाइफ हो रही हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
मंदिरा का पोस्ट
मंदिरा बेदी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। मंदिरा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें लिखा है- मैं योग्य हूं, मैं काबिल हूं, मुझे प्यार मिलता है, मैं स्ट्रॉन्ग हूं। इसके साथ ही मंदिरा ने कुछ हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया। मंदिरा ने एक हैशटैग में लिखा #dailyaffirmation और दूसरे हैशटैग में लिखा- Time to #beginagain, यानी फिर से शुरुआत करने का वक्त आ गया।