जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पचमढ़ी में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर में निकला 6 फीट लंबा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

भोपाल/पचमढ़ी, – मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शिविर स्थल पर अचानक एक 6 फीट लंबा सांप निकल आया।

 

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उस वक्त चौंक गए जब सांप कार्यक्रम स्थल के पास दिखाई दिया। हालांकि, गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और पूरी सावधानी से सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

 

📍 क्या था शिविर का उद्देश्य?

गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण शिविर पार्टी के सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों के वैचारिक, सांगठनिक और प्रशासनिक प्रशिक्षण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था।

 

⚠️ सुरक्षित रहा कार्यक्रम, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पार्टी के कुछ सदस्यों ने सवाल उठाया है कि इतने महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान सुरक्षा इंतजाम और स्थल की जांच पहले से क्यों नहीं की गई।

👉 वन विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा

वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए कुछ ही मिनटों में सांप को पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार, सांप विषैला नहीं था, लेकिन उसकी लंबाई और आकार देखकर भय का माहौल बन गया था।

📌 ऐसे आयोजनों में प्राकृतिक स्थलों पर सुरक्षा एवं सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button