जबलपुरमध्य प्रदेश
नो एंट्री में घुस रहा था ट्रक : पुलिस ने पूछा, तो कहने लगा क्षेत्र कौन सा है, वसूला 5 हजार का जुर्माना
जबलपुर, यशभारत। बेलगाम ट्रक शहर में धड़ल्ले से नो एंट्री में घुस रहे है। जिसका एक मामला उस वक्त सामने आया जब एक बेलगाम ट्रक चालक बेलबाग थाना से पर्यटक भवन, प्रतिबंधित क्षेत्र में जा रहा था। जब पुलिस ने ट्रक को रोककर, पूछताछ की तो चालक ने कहा- यह क्षेत्र कौन सा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल 5 हजार का जुर्माना लगा दिया।
विनोद शर्मा एसआई ट्रेफिक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक क्रमांक टीएस 07 यूजे 9886 का चालक गांजीपुर, उत्तर प्रदेश निवासी चंदन यादव ने ट्रक को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर दिया। जब पुलिस ने पूछा तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। जिसके खिलाफ पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई में हमराज आरक्षक वीरवल भी शामिल रहा।