जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नेशनल एलाइड हेल्थ कमीशन के राष्ट्रीय सदस्य बने डॉक्टर अजय फोजदार

जबलपुर यश भारत।शासकीय एलाइड हेल्थ जबलपुर के डायरेक्टर डॉ अजय फोजदार को केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अधीन नेशनल एलाइड हेल्थ कमीशन की केंद्रीय परिषद में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्ति किया गया डॉ फोजदार पूर्व में भी चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ से जुड़ी अनेकों समिति में रह चुके है एलाइड हेल्थ कमीशन देश में संचालित सहचिकित्सा पाठ्यक्रम में एक रुपता गुणवत्ता उपयोगिता सहित नियम परिनियम नये पाठ्यक्रम आदि अनेक विषयों पर चिंतन ओर मॉनिटरिंग करेगी
डॉ फोजदार की नियुक्ति पर मेडिकल महाविधालय जबलपुर सहित पूरे महाकोशल में हर्ष की लहर है और पूरे प्रदेश से उनके समर्थक लगातार शुभकामनाएं दे रहे है