नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल के एमआरआई सेंटर की 5 घंटे तक बिजली गुल: मरीज हुए परेशान
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज-चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने का कितना ही दावा क्यों न किया जाए लेकिन धरातल में स्थिति उलट है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि एमआरआई सेंटर में सुबह 8 बजे से बिजली गुल थी जो दोपहर 1 बजे आई। करीब 5 घंटे तक बिजली गुल होने से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
न सीटी स्कैन हुआ, न एमआरआई
सुबह 8 बजे से एमआरआई सेंटर की अचानक बिजली गुल होने से मरीजों का न सीटी स्कैन हुआ, न एमआरआई और न ही एक्स-रे। इसके चलते मरीजों को परेशान होना पड़ा। जानकर हैरानी होगी कि बिजली गुल होने की जानकारी मेडिकल प्रबंधन को नहीं थी और यहां मरीज परेशान हो रहे थे।
एक ही एमआरआई सेंटर जिसकी ये दुर्दशा
जानकर हैरानी होगी मेडिकल अस्पताल में एक ही एमआरआई सेंटर है व्यवस्थाएं भगवान भरोसे है। हालांकि इसके पीछे का कारण एमआरआई सेंटर निजी होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा एमआरआई सेंटर खोलने के लिए जमीन को लीज में दिया गया इस वजह से एमआरआई सेंटर में अगर अव्यवस्थाएं होती है तो उसकी जिम्मेदारी मेडिकल प्रबंधन की नहीं है।
इतना मेडिकल के पास फिर खुद का एमआरआई सेंटर क्यों नहीं?
मेडिकल प्रबंधन के पास खुद और शासन से मिलने वाली राशि प्रर्याप्त है बाबजूद निजी हाथों में एमआरआई की व्यवस्था है जबकि मेडिकल खुद चाहे तो एमआरआई सेंटर स्थापित कर मरीजों को राहत प्रदान कर सकता है।