जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नींद में पहरेदार : आवारा मवेशियों का सड़कों पर डेरा,हो रही सड़क दुर्घटनाएं
यश भारत शहपुरा। डिंडोरी जिला के शहपुरा नगर के चारों तरफ इर्द-गिर्द सड़कों पर गौ माता दर-दर भटकते नजर आते हैं जिनके कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।जैसा कि सरकार द्वारा लगातार गो संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है गौशालाएं बनाई जा रही हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है गौशालाओं के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गौ माता दर-दर भटकने को मजबूर हैl
सड़कों पर दुर्घटनाओं से अनेकों गौ माताएं अपनी जान गवा चुकी है लेकिन कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है नगर परिषद नगर पालिकाओं में हांका गैंग बनाई जाती है लेकिन हांका गैंग कभी सड़कों पर दिखाई नहीं देती है शासन प्रशासन जन प्रतिनिधि को संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाकर गौ माता को गौशालाओं या कोई विशेष सुरक्षित स्थान पर संरक्षण करें जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में इजाफा ना हो।