देश

निधि संपरीक्षा कार्यालय में गबन के मामले की जांच के लिए बनी राज्य स्तरीय कमेटी, संयुक्त संचालक को भेजा भोपाल, जबलपुर का प्रभार रीवा के अधिकारी को

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के स्थानीय निधि संपरीक्षा कार्यालय में करोड़ो रुपये के गबन के मामले में सयुक्त संचालक मनोज बरैया को मुख्यालय भोपाल भेज दिया है। साथ ही राज्य स्तरीय जाँच कमेटी बना दी गई है ।जबलपुर का प्रभार रीवा के सयुक्त संचालक अमित विजय पाठक को दिया गया। इस मामले में पूर्व में सहायक संचालक प्रिया विश्नोई और ज्येष्ठ संपरीक्षक सीमा अमित तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस प्रकरण में शुक्रवार को यशभारत ने पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी, इसके बाद हड़कंप मचा कार्यवाही तेज हुई।
बताया जा रहा है कि निधि संपरीक्षा कार्यालय का इस तरह का गोलमाल पहली बार नहीं हुआ। इसके पहले निवास, जुन्नारदेव में भी हो चुका है, पर जबलपुर का मामला काफ़ी चौकाने वाला है। सूत्र बताते हैं कि यह गोलमाल पचपन लाख नहीं, लगभग पौने छ करोड़ के आस पास पहुँचेगा। जिमेदार लोगो का कहना इस तरह की गणना हो चुकी है। इसके लिए वित्त विभाग ने जाँच दल गठित कर दिया। लॉगिन पासवर्ड से ओपीटी तक यह खेल कंप्यूटर के जानकार अति व्यस्त अधिकारियों के लापरवाहियों से मुकाम तक पहुंचाया गया। ताज्जुब है कि अति आवश्यक कार्य के लिए साहबो के पास वक्त भी नहीं रहता है, जिसके परिणाम स्वरूप संदीप इतने चेक पोस्ट के बाद करोड़ो का भुगतान अपने नाम कर लेता है। यह पूरा मामला जिम्मेदारी के पदों पर विराजमान लोगो के लिए सबब बन गया है।

Screenshot 20250308 223710 Drive2 1 Screenshot 20250308 223716 WhatsApp2 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu