निजी अस्पताल से समझौता कराकर शव परिवार जनों को सौंपा* _*(हॉस्पिटल प्रबंधक ने 1लाख 8 हजार रूपये माफ किया)*_
(कलेक्टर और उनकी सक्रिय टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया परिवार ने)
*जबलपुर* आज सुबह सुबह कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मोबाइल पर मैसेज आया कि आदित्य हॉस्पिटल पूरा बिल जमा न करने के कारण शव नही दे रहे है मैसेज पढ़ते ही कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएचएमओ डॉ रत्नेश कुरारिया को भेजते हुए तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया उन्होंने निजी अस्पताल की निगरानी हेतु नियुक्त डॉ प्रियंक दुबे और डॉक्टर विभोर हजारी को मौके पर पहुंचकर शव छुड़वाने का निर्देश दिया जिसके फलस्वरूप डॉक्टरों ने आदित्य हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित परिवार और हॉस्पिटल प्रबंधक से बात किया और दोनों पक्षों में समझौता कराकर शव परिवारजनों को सौंपा
विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ प्रियंक दुबे ने बताया कि मरीज नर्मदा प्रसाद मेहरा उम्र 36 निवासी डोभी जिला नरसिंहपुर को उनके परिवारजन दिनांक 8 नवंबर को आदित्य अस्पताल जबलपुर मैं ब्रेन की समस्या लेकर आएं थे जिसकी आज सुबह मृत्यु हो गई थी हॉस्पिटल प्रबंधक ने कुल 2 लाख रू का बिल दिया था जिसमे एडवांस 87000 जमा थे परिवार के पास सिर्फ 5000 रू थे इस तरह से 92000 हजार रूपये जमा किए और शेष 1लाख 8 हजार रूपये मानवता के आधार पर हॉस्पिटल से माफ करवाकर शव परिवार जनों को सौंपा गया लाश लेकर परिवार नरसिंहपुर रवाना हुएं और शोकाकुल परिवार ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को धन्यवाद का मैसेज भेजते हुए चिकित्सा टीम के कार्य की सराहना की।