नासिक से 20 किलोमीटर दूर लाहवित और देवलाली के बीच 11061 पवन एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। दोपहर 3.10 बजे डाउन लाइन पर हुई इस घटना के बाद मध्य रेलवे ने मौके पर दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन को भेजा है। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर (दरभंगा) जाती है। सबसे अधिक नुकसान A1 B2 बोगी को हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पहाड़ी पर मोड़ है, जहां पहिया पटरी से उतर गया।
Related Articles
Leave a Reply