नशे के सौदागरों पर जबलपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई : 70 नशीले इंजेक्शन, 350 पाव देशी शराब सहित दो आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। पनागर और ग्वारीघाट पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को नशीले इंजेक्शन और अवैध शराब बेचते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 350 पाव देशी शराब एवं 35 पेकाबिल इंजेक्शन एवं 35 इंजेक्शन लीजेस्टिक कम्पनी, 1 मोबाईल तथा बाइक जब्त की गई है। पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम कंदराखेड़ा में करन ठाकुर बेटा मोनू ठाकुर स्कूल के पास प्लास्टिक के 7 डिब्बों में शराब भरे हुये किसी को बेचने के इंतजार में बैठा है सूचना पर विकास उर्फ सोनू ठाकुर 25 वर्ष को दबोचकर, 350 पाव देशी शराब जब्त की गई।
माफिया को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया
इसी प्रकार थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि सूचना मिली की नीरज विश्वकर्मा निवासी एमपीईबी रामपुर का नशीले इंजेक्शन बेचने के लिये रेतनाका आ रहा है। जिसके बाद तत्काल घेराबंद कर नीरज 29 वर्ष को दबोचा गया। जिसके कब्जे से 35 नग पेकाबिल इंजेक्शन शीलबंद तथा 35 इंजेक्शन लीजोस्टिक कंपनी के इंजैक्शन एवं बाइक पल्सर एम पी 20 एम एच 5441 एवं 1 मोबाईल जब्त कर, कार्यवाही की गई।
००००००००००००००००००००००