इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नरसिंहपुर में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या: नौकर निकला दुराचारी, भूसें में गाड़ दिया था शव

जबलपुर-नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के नंदवारा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जघन्य वारदात को घर में काम करने वाले नौकर ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण जांच में लिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि ग्राम नंदवारा में रहने वाले एक परिवार ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि परिवार के साथ उनकी 6 साल की बेटी पारिवारिक शादी में गई थी। देररात जब वह घर लौटने लगे तो बेटी का कहीं पता नहीं चला। आसपास सभी जगह खोजबीन की गई पर बेटी का कहीं पता नहीं चला। पुलिस नेे परिवार की शिकायत पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की।

 

नौकर निकला आरोपी, भूसें के अंदर था शव
्रपुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की तो बच्ची के घर में काम करने वाला महाराजपुर देवरी निवासी 24 वर्षीय युवक ने जघन्य वारदात का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी की निशानदेही पर बच्ची का शव एक खेत में रखे गन्ने के भूसें से बरामद किया गया।

दो साल से घर पर काम कर रहा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि खेत में हरवाहा का काम के लिए बच्ची के परिवार वाले युवक को महाराजपुर देवरी से युवक को लेकर आए थे। बच्ची के परिजनों को नौकर पर पूरा भरोसा था इसलिए बच्ची को कहीं पर लाना- ले जाना नौकर ही करता था। बीते दिनों रिश्तेदारी में एक शादी थी उसमें नौकर भी बच्ची के साथ गया था। काफी देर तक बच्ची नौकर के साथ खेलती रही थी लेकिन अचानक नौकर और बच्ची दोनों गायब हो गए थे।

मुंह दबाकर किया दुष्कर्म, रोने लगी तो कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर बच्ची को शादी समारोह से उठाकर एक खेत में ले गया जब वह बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा तो उसने रोना शुरू कर दिया। बच्ची की आवाज बाहर न आए इसलिए नौकर ने उसका मुंह दबा दिया। दुष्कर्म के बाद बच्ची जब जोर-जोर से रोने लगी तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के शव को भूसें में गाड़कर वापस शादी वाले स्थान पर पहुंच गया। बच्ची के नहीं मिलने पर जब परिजनों ने उसे आसपास खोजना शुरू किया तो आरोपी भी उनके साथ बच्ची को खोज रहा था।

सुबह घर से फरार हुआ नौकर
घटना को अंजाम देने के बाद नौकर सुबह बच्ची के घर से फरार हो गया। इस पर परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button