
जबलपुर, यशभारत। मंडला के कुम्ही गांव में नरमुंड को काटकर लटकाने के मामले का खुलासा होते ही पुलिस जांच में जुट गयी है। कुम्ही गांव के जंगलों में एक नरमुंड टीशर्ट में बंधा हुआ, पेड़ से लटका था। जिसे पुलिस ने बरामद तो कर लिया, लेकिन नरमुंड पूरी तरह से डी-कंपोस्ड हो गया है। जिसके बाद उसका पीएम कराने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह मुंड किसका था। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।
मंडल पुलिस कप्तान यशपाल सिंह राजपूत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 9 अक्टूबर को मवई थाना के कुम्ही गांव के जंगलों में एक नरमुंड मिला था। इस मामले की जांच की जा रही है।
डी कंपोस्ड हो गया, नहीं मिल रहे सुराग
मवई थान प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया कि पुलिस को बरामद किया गया सिर, सडग़ल चुका था। जिसके चलते यह पता करना काफी मुश्किल है कि वह आखिर किसका है। जिसके चलते जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को बरामद किया हुआ मुंड भेजा गया है। जिसकी पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस लगातार जांच में जुटी है।