ननि सहायक सुपरवाईजर का तोड़ दिया जबड़ा : उठा-उठा कर पटका, शराब ना पिलाने से बौखलाया बदमाश

जबलपुर, यशभारत। रांझी में नगर निगम सहायक सुपरवाईजर को एक शराबी से उलझना भारी पड़ गया। दरअसल सुलभ कॉप्लेक्स का काम देखनेे लेबर के साथ गए सहायक सुपरवाईजर से बदमाश शराब पिलाने की जिद करने लगा। लेकिन जब उसने मना किया तो जमकर मारपीट कर, जबड़ा, सिर में चोट पहुंचा दी और मौके से फरार हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमेश सिरमुलिया 55 वर्ष निवासी नरसिंहनगर रांझी ने शिकायत करते हुए बताया कि वह नगर निगम जौन नम्बर 10 में सहायक सुपर वाईजर के पद पर है तथा सफाई का काम देखता है । वह अपनी डियूटी में आदर्श मार्केट से लेवर राजेश, गौैरीशंकर केा लेकर मंडी के पास सुलभ काम्पलेक्श का काम देख रहा था उसी समय सब्जी मंडी में गांधी व्यायाम शाला निवासी रामकुमार मिला और उससे शराब पिलाने के लिये कहा। उसने रामकुमार को शराब पिलाने से मना किया तो गाली गलोज कर मारपीट कर सीना, गाल घायल कर दिया।