नगर परिषद उपाध्यक्ष के भाई ने डकार ली बाजार वसूली की लाखों रूपए की राशि : नगर परिषद के द्वारा बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी बकाया राशि नहीं की गई जमा

मंडला /निवास lआदिवासी बहुल जिला मंडला के नगर परिषद निवास जो कि इनदोनों सुर्खियों पर है। जहां नगर परिषद् उपाध्यक्ष के भाई ने लगभग 8 लाख रुपए डकार लिए। दरअसल देखा जाए तो आदिवासी अंचल कि यह नगर परिषद विगत काफी समय से आर्थिक समस्याओं से जूझ रही है। परिषद द्वारा विकास एवं जनहित के बड़े-बड़े वादे किए जाते रहे हैं, पर यथार्थ के धरातल पर कोई भी वादा पूरा होते नही दिख रहा है।
वही नगर परिषद निवास के उपाध्यक्ष के सगे भाई ने वर्ष 2021 में निवास बाजार की दैनिक तथा साप्ताहिक वसूली, शासकीय बोली 9 लाख 64914 से मात्र 13186 रुपए बढ़कर ली ,नीलामी उपरांत बाजार वसूली की राशि 978100 थी। लेकिन लोगों का अब यह मानना है कि उपाध्यक्ष ने अपने भाई के नाम बाजार खरीदी थी। इस पूरी नीलामी की प्रक्रिया में ही संदेह उत्पन्न होता है। क्योंकि उक्त नीलामी में उपाध्यक्ष के भाई एवं उनके संबंधी ही शामिल हुए। भाई के द्वारा भरपूर बाजार वसूली की गई। पर नगर परिषद के पास मात्र 11; 5000 उक्त ठेकेदार द्वारा जमा किए गए, जो कि नगर परिषद के उपाध्यक्ष के सगे भाई हैं।
नगर परिषद के द्वारा बार-बार नोटिस भेजने के उपरांत भी बकाया राशि जमा नहीं की गई, जो की 766100 होती है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद निवास के वर्तमान उपाध्यक्ष के द्वारा, योजना बद्ध तरीके से नगर परिषद निवास को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है।
इनका कहना है ….
मैं अभी इसी वर्ष 2024 में नगर परिषद निवास आया हॅू मुझे इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं है इस मामले की जॉच करने के बाद ही आपको कुछ बता पाउंगा।
शिवा लोधी
सी.एम.ओ. नगर परिषद निवास