नगर निगम सदन की बैठक में हंगामा: महापौर ने कहा इतिहास गवाह है, मां नर्मदा पर जिसने राजनीति की वह सफल नहीं हुआ
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम सदन की बैठक में नर्मदा को सुथरा बनाने के लिए एसटीपी प्लांट लगाने का मुद्दा कुछ ही देर में आस्था पर पहुंच गया। भाजपा पार्षद प्रिया तिवारी ने पूर्व में स्थापित कराए गए एसटीपी प्लांट के बंद होने की बात पर मेयर को घेरने का प्रयास कि या। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने बीच में बोलते हुए मेयर का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में उनकी आस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जिसके जबाव में मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सदन में दो टूक कहा कि इतिहास गवाह है कि जिस किसी ने भी मां नर्मदा पर राजनीति और उत्खनन किया है, वह जीवन में न तो सफल है न ही सुखी। वे यहां ही नहीं रुके उन्होंने भी किसी का नाम बिना लिए कहा कि मुझे तो कुछ समय ही हुआ लेकिन जो 18 साल से कह रहे हैं मां नर्मदा में गंदे नाले नहीं मिलने देंगे वे राजनीति नहीं तो और क्या कर रहे हैं। अहमदाबाद और लखनऊ की तर्ज पर लगे प्लांट नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल अहमदाबाद और लखनऊ में लगे एसटीपी प्लांट का उदाहरण देते हुए शहर में उसकी तर्ज पर प्लांट लगाने का सुझाव दिया। उनके सुझाव पर मेयर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर भेड़ाघाट और उन दोनों शहरों के एसटीपी का भ्रमण किया जाएगा और फिर उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।