नगर निगम जबलपुर नगर निगम ने घोषित किए स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डरों के नाम- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
जबलपुर यश भारत।
नगर निगम जबलपुर के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत अपने शहर की स्वच्छता में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर को नामित किया है। इनमें से अधिकतर गतवर्ष के ही स्वच्छता एंबेस्डर हैं जिन्होंने नगर निगम जबलपुर के साथ मिलकर गतवर्ष भी स्वच्छता गतिविधियों को आयोजित किया था। इन एंबेस्डर के द्वारा जबलपुर ने लहराया लोकल फॉर वोकल के पंचम को लहराते हुए स्वच्छता जैसे मुद्दों को आम जन तक पहुंचाया। इन स्वच्छता एंबेस्डर में मुख्यतः श्री शिवम दुबे जो कि रेडियो मिर्ची को अपनी आवाज देते हैं और नौजवान पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। श्रेया खंडेलवाल जो कि एक बालकार जिनको भारत के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। सुश्री श्रेया अग्रवाल – भारत की अंतराष्ट्रीय राईफल शूटर जिनका खेल क्षेत्र में देश के लिए विशेष योगदान रहा। समाज सेवी व पूर्व पार्षद हीरा बाई, ईशिता विश्वकर्मा गायिका जो कि वर्ष 2019 में सोनी टीवी पर प्रसारित रारेगामा कार्यक्रम में विजेता बनकर जबलपुर का नाम रोशन किया। भारत की अंतराष्ट्रीय हाकी प्लेयर व टीम की कप्तान रही मधु यादव जिन्होंने भारत को हाकी में कई सफलताएं दिलवाई। श्री मनीष कुलश्रेष्ठ, विख्यात पर्यारवरण विद। इन सभी को नगर निगम द्वारा अपना स्वच्छता एंबेस्डर नियुक्त किया गया है। आगामी दिनों में ये सभी नगर निगम की स्वच्छता गतिविधियों में भूमिका निभाते शहर के विभिन्न स्थानों पर नजर आएंगे।