जबलपुरमध्य प्रदेश
नगर निगम के सफाई ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर : मासूम बुरी तरह घायल

जबलपुर, यशभारत। तीन पत्ती चौक में आज उस वक्त हडंकंप मच गया जब बाइक सवार युवक को नगर निगम के सफाई वाहन ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक वाहन समेत अपने दो बच्चों सहित रोड से पांच फिट दूर जा गिरे। हादसे में एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। जिसके बाद आनन-फानन में मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, मौके पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार सुशील पाल निवासी गोकलपुर अपने बच्चे अक्षय पाल , वंशिका पाल को लेकर क्राइस्ट चर्च स्कूल गए थे। वहां से बच्चे का रिजल्ट लेकर घर लौट रहे थे। तभी बे लगाम सफाई ट्रक ने उन्हें तीन पत्ती के पास जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों घायल हो गए। लेकिन बच्चा ट्रक की जद में आकर लहूलुहान हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।