जबलपुरमध्य प्रदेश
नगर निगम की पहल: पानी से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी
जबलपुर। नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएॅं बेहतर प्रदान करने लगातार सड़क, पानी बिजली, सफाई आदि से संबंधित कार्य शहर में कराये जा रहे हैं शहर के नागरिकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसके लिए आज निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा जल से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। जारी हेल्प लाइन नम्बर 0761-2637510 पर कॉल सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक आम नागरिकगण शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जारी नम्बर पर पानी से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। शिकायत दर्ज होने के तुरंत उपरांत ही संबंधित शिकायतों का निराकरण टीम के सदस्यों को भेजकर कराया जायेगा।