पटरी से उतरा ट्रैफिक : नगर के बीच से निकल रहे भारी वाहन, लग रहा जाम : दुर्घटनाओं की आशंका, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

यश भारत शहपुरा । शहपुरा नगर परिषद क्षेत्र के बीचोबीच मेन रोड होने के कारण रात दिन भारी वाहनों सहित अन्य वाहनो की निकासी होने के कारण नगर की स्थिति बदत्तर हो चुकी है। भारी वाहनों की आवाजाही से संकीर्ण मार्ग में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। चार चका एवं ट्रैक्टर ट्रालियों की धमाचौकड़ी ने व्यापारियों के नाक में दम कर दिया है। सुबह से लेकर शाम तक हजारों वाहनो में सर्वाधिक भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दिन-भर जाम की स्थिति होने के कारण छोटे बच्चों को स्कूल टाइम पर पहुंचने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। द्रुत गति से वाहनों की आवाजाही से छात्र-छात्राओं की भारी समस्या बन जाती है।
कभी भी किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। आए दिन बड़े वाहनों से लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराकर नगर सड़कों के सुधार स्कूल समय पर सुरक्षा की व्यवस्था की अपेक्षा की गई किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया। क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने नगर परिषद शहपुरा एवं पुलिस प्रशासन से अराजक यातायात व्यवस्था को सुधारने की अपेक्षा की है।