नगरीय परिषद चुनाव : कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा, कर्मचारियों को दिए निर्देश
जबलपुर, यशभारत। द्वितीय चरण में आज 13 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुये संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी व्यवस्था का जायजा लिया मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुये सभी की हौसला अफजाई कर कहा कि हमारा प्रमुख उद्देश्य है मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न कराना। आज हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शहपुरा, पाटन, कटंगी, मझोली के संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर लगायी गयी पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया मौके पर उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों को आदेशित किया।
द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद मझोली के 15 नगर पालिका परिषद पाटन के 15 नगर पालिका परिषद शहपुरा के 17 नगर पालिका परिषद कटंगी के 24 इस प्रकार कुल 71 मतदान केंद्र जिसमें 41 संवेदनशील एवं 30 सामान्य है, मतदान हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन पर क्रिटिकल मतदान केन्द्र में 2 वर्दीधारी .1 प्रआर 1 आरक्षक 1 होमगार्ड एवं 1 विशेष पुलिस अधिकारी तथा सामान्य मतदान केन्द्र में 1 वर्दीधारी.1 प्रआर1 आरक्षक1 होमगार्ड सैनिक एवं 1 विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है तथा उक्त सभी मतदान केन्द्रों पर लगातार पेट्रोलिंग हेतु राजपत्रित अधिकारियों की 6 मोबाईल एवं थाना प्रभारियों की 12 मोबाईलों के अलावा अतिरिक्त 24 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं जो लगभग 5 से 10 मिनट के अंतराल में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थिति पर निगाह रख रही हैं । पेट्रोलिंग मोबाइलों में 1 उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक 2 प्रधान आरक्षक, आरक्षक 2 विशेष पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में रिजर्व बल की पृथक व्यवस्था की गई है।
मतदान केंद्रों पर एवं पेट्रोलिंग मोबाइलों में लगभग 500 पुलिस अधिकारी,कर्मचारी तथा 115 विशेष पुलिस अधिकारी जो कि ग्राम कोटवार है को तैनात किया गया है ।