जबलपुरमध्य प्रदेश

नकली फास्ट्रेक की 425 घड़ियां जप्त: ओमती पुलिस ने तीन दुकानदारों पर प्रकरण दर्ज किया

जबलपुर, यशभारत। ओमती पुलिस ने फास्ट्रेक कंपनी की नकली घड़ियां जप्त की है। तीन दुकानदारों के पास से करीब तीन लाख की नकली घड़ियां बरामद की गई है।
ओमती पुलिस ने तीन दुकानों में दबिश दी। तीनों दुकानों से कुल 425 ब्रांडेड नाम की नकली घड़ियां जब्त की। इसकी कीमत तीन लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ओमती पुलिस ने तीनों दुकानदारों के खिलाफ कापी राइट एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

ओमती पुलिस के अनुसार ईआइपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी सावरिया इंदौर निवासी मयंक शर्मा ने नकली घड़ियों को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर बुधवार देर रात तुलाराम चौक में पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वाच और जयमाता दी टाईम्स घड़ी नाम की दुकानों की तलाशी ली गई।
पर्ल ट्रेडर्स दुकान संचालक मुकेश चिमनानी के यहां से फास्ट्रेक कंपनी की हूबहू 237 घड़ियां, क्वालिटी वाच दुकान में संचालक रितेश कुमार सिंघानी के यहां से 114 और जय माता दी टाईम्स घड़ी दुकान के संचालक सुरेश जय सिंघानी के यहां से 74 नकली घड़ी जब्त की गई। आरोपियों के यहां से जब्त घड़ियों की कुल कीमत तीन लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। आरापित नकली घड़ी 700 से 1000 रुपए के बीच में ग्राहकों को बेच रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कॉपराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button