धूम फिल्म की तर्ज पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 7 लुटेरे पुलिस गिरफ्त में : अनेक वारदातो का एक साथ खुलासा
सतना | जिले के रामपुर बाघेलान में कुछ माह पूर्व से कुछ अज्ञात बदमाश जो कि धूम फिल्म की तर्ज पर रेसिंग दो पहिया बाइक का प्रयोग कर सूनसान स्थान पर राह चलते लोगो के साथ लूटना या खड़ी हुई गाड़ियो में रखे पैसे का बैग चोरी कर भाग जाते थे। इस घटनाओं को संज्ञान में लेकरथाना रामपुर बाघेलान निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने मामले पंजीबद्ध किए थे । घटनाओ को बदमाशो द्वारा लगातार एवं सतत् रूप से अंजाम दिया जा रहा था, जिस पर आरोपियो की पता तलास हेतु *पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता* के आदेशानुसार *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह* एवं *उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय वीरेन्द्र बहादुर सिंह* के निर्देशन में *थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह* के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई एवं थाना एवं आस पास के हाइवे पर विश्वनीय सूत्रो को लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लियाl
शनिवार को पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रो से पता चला कि बदमाशो का गिरोह दो पहिया वाहनो से रामपुर बाघेलान तरफ घूम फिर रहा है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशो की पता तलास विश्वसनीय सूत्रो से मिली जानकारी एवं सायवर टीम के सहयोग से की गई जो बस स्टैण्ट रामपुर बाघेलान एसबीआई बैंक के पहले मिलेl
जिनकी घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिस पर उक्त आरोपियो नीरज मिश्रा उर्फ महाराज पिता परदेशी मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी भदवा थाना ताला, राजेन्द्र केवट उर्फ ठोकिया पिता लल्लू केवट उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, आकाश सैनी उर्फ गोविन्द प्रसाद सैनी पिता स्व. मोतीलाल सैनी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला, शनि केवट पिता रामसुंदर केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना थाना ताला सभी जिला मैहर, शुभम सिंह उर्फ छोटू पिता शिवेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पड़िया थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना, सूरज केवट उर्फ पंडित पिता चन्द्रबली केवट उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम झिन्ना, नाबालिक (परिवर्तित नाम) कर्रू केवट पिता लाल बहादुर केवट उम्र 17 वर्ष निवासी झिन्ना थाना ताला जिला मैहर* द्वारा थाना रामपुर बाघेलान के कुल 04 वारदात एवं गोरसरी पहाड़ी में एक मोटर सायकल लूटने की घटना कबूल किये । गोरसरी पहाड़ की घटना के संबंध में थाना प्रभारी अमरपाटन जिला मैहर से सम्पर्क किया गया जो *थाना अमरपाटन में अप.क्र. 104 / 2024 धारा 392 भादवि* का पंजीबद्ध होना बताये। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को *2500 रुपये नगद के साथ 50 हजार कीमत के 5 नग मोबाइल एवं 4 लाख कीमत के 3 मोटरसाइकिल* बरामद हुई है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय रामपुर बाघेलान एवं 01 आरोपी नाबालिग होने से किशोर न्याय बोर्ड सतना के न्यायालय में पेश किया गया है ।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, उप निरी विजय त्रिपाठी चौकी प्रभारी बेला, सउनि अभजय राज सिंह, प्र आर संजय त्रिपाठी, प्र आर ओम नारायण मिश्रा, प्र आर राजबहादुर सिंह, आर अनूप मिश्रा, आर विक्रम दीक्षित, आर प्रवीण तिवारी एवं सायवर सेल से उप निरी अजीत सिंह, सउनि दिपेश पटेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।