
इंदौर में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी के गाल पर हाथ फेर दिया। इस हरकत से दोस्त नाराज हो गया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। उसकी ताले से आंख फोड़ दी। घटना एरोड्रम इलाके के लक्ष्मण पुरा की है। महिला के पति ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
लक्ष्मण पुरा के लक्की ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डेढ़ माह पहले नाराज होकर मायके चली गई थी। काफी दिनों से वह पत्नी को समझाने का प्रयास कर रहा था। जैसे-तैसे शनिवार को उसकी पत्नी घर आई। लक्की बिल्डिंग के नीचे अपनी पत्नी से बात कर रहा था, तभी दोस्त अजय त्रिपाठी आ गया। अजय के साथ उसका दोस्त चीना ठाकुर भी था। बातचीत के दौरान अजय भी लक्की की पत्नी को समझाने लगा, तभी चीना ने लक्की की पत्नी के गाल पर हाथ रख दिया।