दोस्तों में बेइज्जती हो रही है बुलुट और लाखों रुपये चाहिए : नवविवाहिता को घर से निकाला

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत दहेज प्रताडऩा का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां, पति का कहना है कि उसकी दोस्तों के बीच में इस बात को लेकर बेइज्जती हो रही है कि उसके पास बुलुट और खर्च करने के लिए लाखों रुपये नहीं है। जब पत्नी ने मिन्नतें करते हुए कहा कि उसके पिता के पास इतने रुपये नहीं है तो उसने जमकर मारपीट कर पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच मे ंलिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता निवासी पनागर ने बताया कि उसकी शादी 2022 में करमेता में हुई थी। विवाह के दौरान उसके पिता ने दान दक्षिणा दी थी। लेकिन उसके बाद भी ससुराल आते ही उसे सास, ससुर, पति और जेठ द्वारा ताने मारे गए। वह सबकुछ सहती रही। लेकिन अब रुपये नहीं लाने पर ससुराल पक्ष मारपीट करने लगा। पति का कहना है कि दहेज में बुलुट और ढाई लाख रुपये दो, नहीं तो वह विवाह तोड़ देगा और किसी और से शादी कर लेगा। पीडि़ता ने बताया जब यह बात उसने परिजनों को बताई तो उन्होंने भी ससुराल पक्ष को समझाने की कोशिश की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने सास, ससुर, जेठ और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर, पड़ताल कर रही है।