दुराचारी युवक को पुलिस ने दबोचा : वर्षों से लिव इन में रहकर बनाता रहा संबंध

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत मेट्रो बस में कंडक्टरी करने वाले एक शातिर दो बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताते हुए एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुराचार करता रहा। इतना ही नहीं दोनों वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। लेकिन जब प्रेमिका को पता चला कि प्रेमी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है, तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि गुप्ता कॉलोनी रानीताल निवासी विक्की रैकवार वर्ष 2016 में मेट्रो बस कंडक्टर था। इसी दौरान उसकी जान पहचान महाराजपुर अधारताल निवासी अंजू (परिवर्तित नाम) से हुई। तब विक्की ने अंजू से दोस्ती कर ली और 13 अगस्त 2016 को उसे घुमाने के बहाने अपने साथ पीली बिल्डिंग बधइयां मोहल्ला गोहलपुर ले गया। विक्की ने अंजू से कहा कि वह उससे प्यार करता है और जल्दी शादी कर लेगा ऐसा बोलते हुए उससे जबरदस्ती की। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी जब युवक ने शादी नहीं की युवती ने खोजबीन की और पाया कि वह दो बच्चों का पिता है। जिसके बाद उसने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।