दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर हड़पे 1 लाख 75 हजार रुपए : झांसे में लेकर लेते रहे ऑनलाइन पेमेंट
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल में 1 लाख 75 हजार हड़पने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिसमें दुबई में नौकरी लगाने के नाम पर चार शातिर आरोपियों ने महिला के साथ धोखाधड़ी करते हुए पैसे हड़प लिए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, पुलिस ने जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमति परवीन अख्तर कुरैशी 45 वर्ष निवासी पम्प हाउस के पास थाना हनुमानताल ने बताया कि कटनी निवासी उसकी नंद के बेटे शहनबाज उर्फ सन्नू एवं उसकी पत्नि मुस्तरी ने बताया कि दुबई में नौकरी लग जायेगी, बहुत पैसा मिलता है । वह भी दुबई जाने वाला है और 4-5 लोग साथ में जायेंगे तो कम पैसा लगेगा, इसलिये आपके बच्चे राजा को भी ले जायेंगे । मुम्बई के ऐजेन्ट अजमल और अरशद खान वीजा बनाकर दुबई पहुंचाते हैं ।
ऑनलाइन दिए पैसे
पीडि़ता ने बताया कि एजेंट अजमल से बात किये तो अजमल ने हमको मुम्बई बुलाया और कहा कि 2 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे एवं अजमल ने अपने साथी अरसद खान के नंबर पर मुम्बई मे बात कराई । उसे लगातार दोनो व्यक्ति ने दुबई भेजने का बोलकर पैसे कि मांग की। जिसके बाद उसने अजमल को आनलाईन आरटीजीएस से 75 हजार रूपये दिये ।
पचास हजार और लिए
पीडि़ता ने बताया कि 15 अगस्त 2018 को हज हाउस के पास भिंडी बाजार मोहम्मद अली रोड मुम्बई पहुंचे । दूसरे दिन एजेन्ट अजमल खान होटल आया और कहा कि 50 हजार रुपये दे दो कल कि फ्लाईट कि टिकिट निकलवा देंगे तो उसनेे अजमल को 50 हजार रु दे दिये उसके बाद अजमल ेमिलने नही आया और अपना मोबाईल भी बंद कर लिया।
चैक हुआ बाउंस
जब पीडि़तों ने पता किया तो लोगों ने बताया कि अजमल अपने गांव प्रतापगढ(उ.प्र) चला गया है मुम्बई में करीब दस दिन रुके। बाद में वह आया और 1 लाख रूपये का चैक दिया और कहा कि बाकी पैसे बाद में दूंगा। जब पीडि़तों ने चैक जमा किया तो चैक बाउंस हो गया। अरशद से फ ोन मे बात हुई तो अरशद ने कहा कि मुझे 70 हजार रूपये दे दो, मैं तुम्हारे बेटे राजा को दुबई पहुंचा दुंगा। तो उसनेे अरशद के कहने पर अरशद खान के भाई दाउद मजहर अहमद के खाते में आनलाइन आरटीजीएस से 20 हजार रूपये एवं 30 हजार रूपये दो किस्तों मे दिये। उसके बाद अरशद ने अपना मोबाइल कुछ दिन के लिये बंद कर लिया। फि र करीब 1 माह बाद मुम्ंबई जाकर उनके आफिस मे पता किया वहां कोई नहीं मिला। अजमल खान एवं अरशद खान ने दुबई भेजने एवं नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1 लाख 75 हजार हड़पते हुये धोखाधड़ी की हैं । शिकायत पर अरशद खान, अजमल खान, मुस्तरी एवं शहनवाज के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।