रीवा l रीवा में आज जीएसटी विभाग की छापा मार कार्रवाई के बाद हड़कंप पहुंच गया l शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में जीएसटी विभाग की टीम ने रतन किराना स्टोर पर अचानक छापा मारा।
लंबे समय से दुकान पर जीएसटी चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विभाग ने बिना पूर्व जानकारी के कार्रवाई की l बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टीम को अनेक संदिग्ध कागजात मिले हैं अब पूरी जांच के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो सकेगा l
Back to top button