
जबलपुर, यशभारत। कुंडम में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर, आत्महत्या कर ली थी। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि सास आए दिन मृतिका को दहेज का ताना मारते हुए मायके से बाइक लाने की डिमांड करती थी। इतना ही नहीं वह बहू को ससुराल में भूखा रखती थी और अपने बच्चे को भी दूध नहीं पिलाने देती थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार सास को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार ने बताया कि थाना कुण्डम में 6 दिसंबर 2021 को ग्राम सुकरी में एक महिला द्वारा फ ांसी लगा लेने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को पंचम सिंह तेकाम 26 वर्ष निवासी ग्राम सुकरी ने बताया था कि वह गुटखा लेने गंाव की दुकान पर गया था उसकी पत्नी अनीता तेकाम 25 वर्ष घर पर थी, वह गुटखा लेेकर घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी ने घर के कमरे के छप्पर बल्ली में साड़ी बांधकर फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
तीन वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
जानकारी अनुसार पुलिस ने जब मृतिका अनीता तेकाम के मायके पक्ष के कथन लियेे गये तो उन्होंने अपने कथनों में बताया कि लगभग 3 वर्ष पूर्व अनीता उईके का विवाह पंचम तेकाम निवासी ग्राम सुकरी से सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था । विवाह के बाद अनीता की सास पान बाई की प्रताडऩा से परेशान होकर अपनी मां से अनीता ने यह बात बताई थी कि सास पान बाई शारीरिक एंव मानसिक रूप से मारपीट कर प्रताडि़त करती है और दहेज में मोटर सायकल न मिलने एवं पति पंचम तेकाम के इलाज में 50 हजार रूपये न देकर 16 हजार रूपये दिये थे।
बच्चे तक को छीन लिया, नहीं पिलाने देती थी दूध
जानकारी अनुसार परिजनों ने बताया कि सास इसी बात का लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करती थी । तथा ढेड़ वर्ष के बच्चे को समय पर दूध नहीं पिलाने देती थी, पति पंचम तेकाम द्वारा समझाने पर पंचम के साथ भी गाली गलौज करती थी तथा ससुराल जाने से मना करती थी। अनीता के पास मोबाइल न होने के कारण रिश्तेदार सेवकली मरावी के फ ोन से घटना की बात अपने माता-पिता को बताती थी।
पत्नी को रख रहे थे भूखा
जानकारी अनुसार मायके के परिजनों को फोन कर नवविवाहिता ने बताया था कि सास के द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडि़त करते एंव 2-3 दिन से भूखे रहने और आकर मायके ले जाने की खबर भिजवाई थी। और उसके कुछ घण्टों बाद अनीता तेकाम के फ ांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना फ ोन से प्राप्त हुयी थी। मृतिका के परिजनों ने बताया कि सास पानबाई के द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार की जा रही प्रताडऩा से परेशान होकर अनीता तेकाम में फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।