कटनीदेशमध्य प्रदेश

तो एक सितंबर से हड़ताल रहेंगे पटवारी, ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल की परेशनियों को लेकर सौंपा ज्ञापन

कटनी। ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर काम के दौरान आ रही परेशनियों को लेकर आज मध्यप्रदेश पटवारी संघ द्वारा प्रमुख सचिव (राजस्व) मध्यप्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ भोपाल ‌द्वारा नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर आ रही विसंगतियो कार्य संपादन में तकनीकी व्यावहारिक परेशानियों के बारे में प्रदेश के पटवारियों की समस्याओं से प्रमुख सचिव एवं आयुक्त भू-अभिलेख को अवगत कराया गया था, साथ ही यह भी अवगत कराया गया था कि समस्याओं के निराकरण न होने पर प्रदेश का पटवारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसके उपरांत प्रमुख सचिव ‌द्वारा एक सप्ताह के अन्दर पोर्टल की सभी समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण करने, इसे पटवारी यूजर फ्रेंडली बनाने एवं अनुभवी एवं तकनीकी जानकारी पटवारियो एवं वेबजीआईस की तकनीकी टीम का संयुक्त दल बताकर समस्याओं निराकरण का आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक पोर्टल पर सुधार नहीं किये जाने से पोर्टल पर पटवारी के स्तर से राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशो का अमल, खसरा आधार ईकेवाईसी सत्यापन, साइबर तहसील नामान्तरण व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है जिससे प्रदेश का किसान परेशान हो रहा है व मजबूर सीएम हेल्पलाइन शिकायत लग रही है। पोर्टल में सुधार ना होने से मुख्यमंत्री की घोषणाओ केई त्वरित नामान्तरण बटवारा दुरुस्ती हो पर अमल नहीं हो पा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप जिलो में अधिकारियों ‌द्वारा पटवारियों को सस्पेंड करना, कारण बताओ सूचना पत्र देना, वेतन रोकता जैसी अनुचित कार्यवाही की जाकर पटवारी संवर्ग को परेशान किया जा रहा है। इन स्थितियों को द्रष्टिगत रखते हुए मजबूरन प्रदेश के सभी पटवारी आगामी 1 सितम्बर से नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर सम्पादित होने वाले कार्यों से विरत रहेंगे किन्तु अन्य शासकीय कार्य यथावत करते रहेंगे।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजेश दुबे, नंदलाल ताम्रकार, विनीत सिंह बघेल, तुलाराम वर्मा, विवेक बहरे, विवेक तिवारी, नितेश पांडे, साबिया बानो, राघवेंद्र सिंह, अभिषेक सोनी, पवन पटेल, आतिश सिंह, ज्योति अग्निहोत्री आदि पटवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button