तिलवारा रिसोर्ट हत्याकांड : आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, लेगी दोबारा रिमांड, खून से लथपथ कपड़े किए जब्त

जबलपुर, यशभारत। मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के बाद राजस्थान से पकड़ा गए शातिर किलर की पुलिस रिमांड आज समाप्त हो चुकी है। लिहाजा आज सोमवार को पुलिस दोबारा आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी द्वारा किए गए गबन का मामला कोतवाली थाना में पंजीबद्ध है। लिहाजा पुलिस आरोपी को दबोरा रिमांड में ले सकती है। इसके पहले पुलिस ने आरोपी के सहित लखनादौन पहुंचकर खून से सने कपड़े भी जब्त किए है।
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि रिमांड में लेकर पुलिस से जब सख्ती के साथ पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने खून से सने हुए कपड़े लखनादौन की झाडिय़ों में छुपाए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी और गवाहों सहित घटना स्थल पहुंचकर खून से सने कपड़े जब्त किए है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
8 लाख 50 हजार का किया था गबन
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में गबन का मामला दर्ज है। लिहाजा माननीय न्यायालय से प्रार्थना कर आरोपी को रिमांड में लिया जाएगा। आरोपी के खिलाफ 8 लाख 50 हजार रुपये के गबन के आरोप है। जिसकी भी पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है।
पुलिस कर रही वेरीफाई
अभिजीत उर्फ हेमंत दो दिन की पुलिस रिमांड में है। सूत्र बताते है कि अभिजीत उफज़् हेमंत ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। हालाँकि पूछताछ के दौरान हेमंत ने कुछ नाम पुलिस को बताए हैं जो कि इस केस से जुड़े हुए हैं। हेमंत बार-बार पूछताछ के दौरान जितेंद्र कुमार का नाम भी ले रहा है जिसको पुलिस अब वेरीफ ाई कर रही है।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने खोला था राज
शिल्पा हत्याकाण्ड खुलासे में फिं गर प्रिंट,फ ॉरेंसिक और सायबर एक्सपट्र्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबलपुर के 100 से अधिक पुलिस जवानों की टीम ने साढ़े तीन हजार किलोमीटर पीछा करते हुए राजस्थान के सिरोही से जिस हत्यारे को गिरफ्तार किया था, उसका नाम अभिजीत पाटीदार नही हेमंत है यह खुलासा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने किया था।