जबलपुरमध्य प्रदेश
तनाव से तंग आकर दे दी जान : बड़े भाई का शव देखकर चीख पड़ा छोटा भाई

जबलपुर, यशभारत। थाना गोराबाजार के चौधरी मोहल्ला में एक युवक ने तनाव से तंग आकर देर रात फांसी लगा ली। अलसुबह जब छोटे भाई ने जाकर देखा तो बड़ा भाई फंदे पर लटका मिला। जिसके बाद परिजनों की चीखे निकल गयीं। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कामय कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि बबलू चौधरी 45 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला ने बताया कि अनुराधा कालोनी निवासी सनी चौधरी को छोटे भाई साहिल ने उठने हेतु आवाज लगायी, काफ ी देर तक कोई आवाज न आने पर दरवाजा खोलकर देखा तो सनी 30 वर्ष अपने कमरे मे पंखे में फ ांसी पर लटका था, जिसे फ ांसी से उताकर कैंट अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां डॉक्टरों ने चैक कर युवक को मृत घोषित कर दिया।