जबलपुरमध्य प्रदेश

डॉ मोहन सरकार का 1 वर्ष पूर्ण : मंत्री सिंह ने गिनाई उपलब्धियॉं

नरसिंहपुर यशभारत। भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केबिनेट मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने जिला महामंत्री डॉ. हरगोविंद सिंह पटेल, ठाकुर राजीव सिंह, नंदकिशोर ठाकुर, नपा अध्यक्ष नीरज महाराज जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमाकांत चौबे की उपस्थिति में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि 13 दिसंबर 2023 को डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गठित सरकार ने सफल एवं सार्थक एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।

सरकार का यह प्रथम वर्ष मध्य प्रदेश में सुशासन विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ गौरवशाली सम्पन्न एवं विकसित मप्र की संकल्पना को साकार करने का ईमानदार प्रयास किया हैं। यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की उन्नति के लिये किसान गरीब महिला और युवाओं के लिये सफलता के द्वार खोल दिये हैं राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पर्व शुरू किया गया है जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित नागरिकों को शिविर लगाकर लाभान्वित किया जायेगा साथ ही विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि किये जायेंगे। डॉ. मोहन यादव की सरकार ने संबल 2,0 के अंतर्गत 1 करोड़ 73 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन। 40 हजार से अधिक श्रमिक परिवारों को 895 करोड़ रुपये से अधिक की अनुग्रह राशि का अंतरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में प्रतिमाह 55 लाख हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि का अंतरण। पीएम स्वनिधि योजना में 11 लाख से अधिक हितग्राहियों को 10 से 50 हजार रूपये तक के ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 36 लाख से अधिक परिवारों और प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 8 लाख से अधिक परिवारों के घर का सपना साकार हुआ ।

वही किसानों के कल्याण हेतु रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में किसानों को 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं पर प्रति क्विंटल 125 रुपये बोनस का भुगतान। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि में 6 हजार रूपये प्रति वर्ष का भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया जा रहा है। राजस्व महाअभियान के दो चरणों में 80 लाख से अधिक लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया। राजस्व महाअभियान 3ण्0 शुरू हुआ।

इसी प्रकार युवाओ के लिये राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ रुपये का स्व रोजगार ऋण वितरित हुआ। आगामी समय में सभी शासकीय विभागों में लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी साथ ही 5 वर्ष में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उच्च शिक्षा के उद्देश्य से 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किया गया है।

महिला सशक्तिकरण हेतु मप्र में शासकीय सेवाओं में महिलाओं को अब 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। लाड़ली बहना योजना में 1,29 करोड़ बहनों को जनवरी 2024 से अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रूपये अतिरिक्त राशि नेग के रूप में दी गई। साथ ही 26 लाख लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर हेतु 715 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी गई प्रदेश में एक लाख से अधिक दीदीयां लखपति बनी हैं। वर्ष 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में घोषित किया गया है प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम में सम्पन्न हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कुल 4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार सृजन होगा। प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र प्रारंभ किये गए। मध्यप्रदेश की डॉ मोहन सरकार के निर्णयों से हमारी धार्मिक परंपराएं समृद्ध हो रही है। इसका उदाहरण श्रीकृष्ण लीलाओं से जुड़े स्थानों का उन्नयन राम वन गमन पथ व गीता भवन का निर्माण का निर्णय एवं वैदिक घड़ी का शुभारंभ करना इसका प्रमाण है। प्रदेश में सबके लिए सुलभ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विलय करना एवं आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने 30 मेडिकल कॉलेज का संचालन एवं पीपीपी मोड पर 12 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जल्द प्रांरभ होंगे। पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा के जरिए प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर रूप से बीमार दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयरलिफ्ट उपलब्ध कराने के लिए सरकार की संवेदनशील पहल की गई। आयुष्मान भारत योजना में अब तक 4 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित कर मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना शुरू।

सरकार द्वारा वर्ष 2024 गौरक्षा वर्ष के रूप से बनाया जा रहा है। जिससे गौवंश का संरक्षण व संवर्धन सुरक्षित रह सके। पर्यटन को बढावा देने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ कर अधिक से अधिक नगरों को जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार अधोसंरचना विकास हेतु कृत संकल्पित है जिसके अंतर्गत रेल्वे राष्ट्रीय राजमार्ग स्टेट हाईवे व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडकों का लगातार निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश की उन्नति और प्रगति व जनता की खुशहाली के लिए जो संकल्प पंत्र सरकार द्वारा जारी किया गया था उसे पूरा करने हेतु सरकार चरणबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। अब तक 456 संकल्पों में से 45 संकल्प पूरे किए जा चुके है। और 268 संकल्पों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण किया जा सके। प्रदेश सरकार का यह एक वर्ष प्रदेश को विकसित गौरवशाली वैभवशाली सम्पन्नशाली और समृद्धशाली बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में पत्रकार जन उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button