डुमना रोड पर चीतल का कुत्तों ने किया शिकार : वन विभाग ने रेस्क्यू कर कराया इलाज

जबलपुर यश भारत। पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर वन्य जीव अब शहरों की और रुख कर रहे हैं जिसके चलते पानी पीने डुमना रोड के इस पार आए चीतल का कुत्तों ने शिकार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गनीमत यह रही की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने जैसे तैसे चीतल का रेस्क्यू कर उसका इलाज कराया तब कहीं जाकर उसके प्राण बच सके।
जानकारी अनुसार गुलाब सिंह वनपाल ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि डुमना रोड पर एक चीतल का कुत्तों ने शिकार किया है और उसे बुरी तरह घायल कर दिया है लेकिन अगर समय पर इलाज मिल जाए तो उसके प्राण बच सकते हैं जिसके बाद तत्काल टीम रवाना की गई और डुमना रोड पर चीतल को तत्काल रेस्क्यू कर इलाज हेतु पहुंचाया गया, फिलहाल चीतल स्वस्थ हैं।
जल स्रोतों की कमी
प्राकृतिक स्रोत जंगलों में पहले अधिक मात्रा में हुआ करते थे लेकिन अब स्थिति उल्टी है दरअसल कभी रीती नीतियों तो कभी माफिया और कभी जमीन कब्जा करने के चलते जंगल के जल स्रोत पहले की अपेक्षा कम हो चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर उन जल स्रोतों की समय पर सफाई ना हो पाने के कारण पानी कम ठहरता है जिसके कारण जल स्रोत शुरुआती गर्मी में ही सूख जाते हैं, यही कारण है कि वन्य जीव अब पानी की तलाश में झटपटाते हुए शहर की ओर रुख कर रहे है हालांकि वन विभाग अलर्ट है और प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई सहित उन्हें सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है।







