डीआईजी ने देखा अपराध एवं एमएलसी रजिस्टर : रात में अचानक पहुंचे कटनी, स्लीमनाबाद, माधवनगर एवं कोतवाली थाने का निरीक्षण
कटनी, यशभारत। जबलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी बीती रात अचानक कटनी पहुंचे और पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जबलपुर से रवाना होकर वे सीधे हाईवे रोड स्थित स्लीमनाबाद थाने पहुंचे और यहां थाना भवन, आवास भवन एवं थाने के अपराध रजिस्टर, व्हीसीएनबी, एम एल सी रजिस्टर, शिकायतों का अवलोकन करते हुए पुलिस स्टाफ से उनकी परेशानियो के सबंध में जानकारी ली। डीआईजी ने इस दौरान अधीनस्थ अमले को लेकर अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। स्लीमनाबाद थाने के उपरांत डीआईजी विद्यार्थी कोतवाली एवं माधवनगर थाने पहुंचे और निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा भी उपस्थि रहे। निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ने कानून व्यवस्था एवं रिकार्ड संधारण के सबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक नीरज दुबे थाना प्रभारी एनकेजे, उप निरीक्षक नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।