कटनीमध्य प्रदेश
डायमंड सीमेंट प्लांट में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने की चोरी

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्हनगंवा के पास स्थित डायमंड सीमेंट प्लांट कार्यालय में घुसकर बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब एक दर्जन से अधिक नकाब पोश बदमाशों ने कंपनी ऑफिस में घुसकर एक सिक्योरिटी गार्ड को कमरे में बंद कर दिया और दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को खदेड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के मैनेजर सौरभ सक्सेना ने यशभारत को बताया कि यह पूरी वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में दर्ज हुई है। रात करीब 1 बजकर 48 मिनट पर 12 से 15 लोग बाउण्ड्री फांदकर एवं पीछे तरफ से कंपनी के अंदर घुसे और कंपनी ऑफिस के अंदर लॉकर में रखे 50 हजार रूपए नगद एवं कूपन लेकर फरार हो गए। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन अब तक पुलिस नहीं आई है।
