जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर रेल मंडल में धूम धाम से हुआ ध्वजारोहण आरपीएफ ने दी आकर्षक परेड को सलामी

जबलपुर यशभारत। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 78वाँ स्वतंत्रता दिवस जबलपुर रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मंडल का मुख्य कार्यक्रम उमंग समुदायिक भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड को सलामी दी। तत्पश्चात मंडल की उपलब्धियां का वाचन करते हुए वर्ष 2023-24 में जबलपुर रेल मंडल का प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर एडीआरएम नें मण्डल के सभी रेल कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जबलपुर मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक जुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है। यह उनकी एक जुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है। हम ऐसे सभी रेल कर्मियों का सम्मान एवं आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर नहने मुन्ने बच्चों द्वारा एवं स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आनंद कुमार के साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, डॉ श्रीमती निर्मला गुप्ता, राम बदन मिश्रा, अक्षय कुमरावत, कमांडेंट मुनव्वर खान सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जबलपुर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने प्लेटफार्म नंबर एक पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्टेशन निर्देशक रामजी लाल यादव एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक गुन्नार सिंह सहित अन्य कर्मचारियों आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button