ठेकेदार ने मजदूर महिला से की ज्यादती : मजबूर पति ने कहा-प्राणघातक हमला कर जान से मारने की बनाई थी दबंगों ने योजना, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

जबलपुर, यशभारत। महिलाओं के लिए आज के परिवेश में भी बाहर काम करना कितना सुरक्षित है, इसकी एक बानगी आज मंगलवार को एसपी कार्यालय में उस वक्त देखने मिली जब एक महिला ने रोते हुए बताया कि दबंग ठेकेदार उसे रात में काम के बहाने ले गया और उसके साथ ज्यादती कर दी। जब उसने अपने पति से यह बात बताई तो दोनों में झगड़ा हुआ और जब पति ने विरोध करना चाहा तो ठेकेदार ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाकर प्राणघातक हमला किया था। गनीमत रही कि वह बच गया। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जानकारी अनुसार 30 वर्षीय महिला चांदमारी तलैया निवासी है। विगत दिनों उसे रात में ठेकेदार काम के बहाने लेकर गया और उसके साथ ज्यादती कर दी। यह बात उसने पति को बताई तो दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ।
पति के ऊपर किया प्राणघातक हमला
तो वहीं एसपी कार्यालय पहुंचे पीडि़त ने बताया कि वह और उसकी पत्नी पेशे से मजदूर है। काम को लेकर ठेकेदार उसे उसका पुराना विवाद चल रहा है। पिछले दिनों उस पर शोभापुर में तीन बाइक सवारों ने जानलेवा हमला कर किसी नुकीली चीज से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती था। पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।