
ट्विटर अब एलन मस्क का हो गया है। विवादों के बीच 7 महीनों से चल रही यह डील गुरुवार को आखिरकार पूरी हो गई। ट्विटर का चीफ बनते ही उन्होंने सबसे पहले CEO पराग अग्रवाल को हटाया। इसके साथ ही उन्होंने दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक मस्क ने डील होते ही ट्वीट किया- चिड़िया आजाद हुई। इससे पहले कहा, ‘मैं चाहता हूं टिवटर पर लोग फिल्में देखें और वीडियो गेम खेलें।’